गोरखपुर ।18 सितम्बर विकास खंड जंगल कौड़िया के ब्लॉक मुख्यालय पर उपनिदेशक पंचायत गोरखपुर मंडल के निर्देशन में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना का दो दिवसीय कार्य शाला का आयोजन सम्पन्न हुआ कार्यशाला में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत विभिन्न घटकों का ग्राम प्रधान गण, पंचायत सहायक और समूह सखी की एक सक्रिय महिला को मास्टर ट्रेनरों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम की शुरुआत मास्टर ट्रेनर आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण में आए सभी प्रतिभागियों के स्वागत और जल जीवन से संबंधित सामान्य जानकारी दी गई कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मास्टर ट्रेनर उपेंद्र सिंह द्वारा जल जीवन की विभिन्न घटकों की विस्तृत जानकारी दिया गया मास्टर ट्रेनर सूर्य प्रकाश वर्मा द्वारा जल जीवन से संबंधित विभिन्न घटकों के टेक्निकल पहलुओं की जानकारी दी गई साथ ही मास्टर ट्रेनर बंदना पांडेय द्वारा प्रशिक्षण में आए हुए लोगों का टीएमपी कराया गया कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ फैकल्टी डी.पी.आर.सी.महाराजगंज कल्पना शुक्ला द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रिया साहनी, सहायक विकास अधिकारी (आई एस बी) डॉ शरद श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण,मास्टर ट्रेनर आशीष कुमार श्रीवास्तव, उपेंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश वर्मा, बंदना पांडेय, संतोष यादव, सूर्यभान गरिमा दस्ता के राज कुमार, सोमनाथ , सुग्रीव एवं अन्य प्रशिक्षक मौजूद रहे।

