*****आकाश की एंथे परीक्षा 4 से 12 अक्टूबर आयोजित होगी
*****आकाश डिजिटल और इनविक्टस कोर्सेस के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
गोरखपुर। छात्रों के सपनों को कामयाबी में बदलते हुए 16 सफल साल पूरे करने पर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड जो टेस्ट प्रिपरेशन में देश की अग्रणी संस्था है ने अपने प्रमुख इनिशिएटिव एंथे 2025 (आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्ज़ाम) लांच किया।
इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ एसएम त्रिपाठी व ब्रांच हेड कैफ शमी व सहायक ब्रांच हेड अमित श्रीवास्तव ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि एकेडमिक कैलेंडर में हर साल का सबसे बहुप्रतीक्षित इवेंट माने जाने वाले एंथे 2025 का मकसद, कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों को चुनौतियों से लड़ने और असली प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाना है।
ऑनलाइन एग्ज़ाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख चुने गए एग्ज़ाम डेट से 3 दिन पहले एक अक्टूबर और ऑफलाइन के लिए 7 दिन पहले 28 सितम्बर तक है। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 5 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
एंथे 2025 का रिजल्ट चरणबद्ध रूप में घोषित होगा। कक्षा 10 का परिणाम 24 अक्टूबर, कक्षा 7 से 9 का 29 अक्टूबर, कक्षा 5 और 6 का 1 नवंबर और कक्षा 11-12 का रिजल्ट 4 नवंबर को आएगा।
धनंजय कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय निदेशक, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने कहा, “एंथे अब देशभर के छात्रों के लिए एक उम्मीद की पहचान बन चुका है। पिछले 16 वर्षों में हमने मेधावी छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने का मौका दिया है, ऑनलाइन परीक्षा 4 से 12 अक्टूबर 2025 तक होगी, जिसमें छात्र अपनी सुविधा से एक घंटे का स्लॉट चुन सकते हैं। ऑफलाइन एग्जाम 5 और 12 अक्टूबर को होगा ।

