जनपद गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के स्वदेशी जन जागरण अभियान के तहत मंगलवार को राप्ती कॉम्प्लेक्स और भालोठिया मार्केट में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, महानगर संयोजक राजेश गुप्ता और पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष मणि नाथ गुप्ता क्षेत्रीय संयोजक श्री भोला प्रसाद अग्रहरी जी शामिल हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी नेता एवं व्यापारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक रमेश गुप्ता, दवा विक्रेता संघ के योगेंद्र नाथ दुबे, महामंत्री आलोक चौरसिया और व्यापार प्रकोष्ठ महानगर संयोजक सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे आयोजन को गति दी गई।व्यापारियों को संबोधित करते हुए मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा, “आत्मनिर्भर भारत और विराट भारत का रास्ता स्वदेशी से ही होकर गुजरता है। जब तक देशवासी स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर भारतीय उद्योगों को सशक्त नहीं करेंगे, तब तक आत्मनिर्भरता का लक्ष्य अधूरा रहेगा।”महानगर संयोजक राजेश गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल दिखावे के लिए नहीं है। हमें धरातल पर उतरकर घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक सौरभ कुमार सिंह ने सभी सहयोगियों एवं व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण सिंह ने किया।स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक धीरज राय,महानगर सह संयोजक द्वय गौरव गुप्ता एवं नवोदित त्रिपाठी, आलोक गुप्ता राजेश तुलसिया,विनोद गोविंद राव, कन्हैया वर्मा, प्रशांत विश्वकर्मा, आनंद अग्रहरी मदनलाल अग्रहरि श्री प्रकाश सिंह महानगर मंत्री अजय श्रीवास्तव राजेश तुलस्यान आनंद अग्रहरि डीएन यादव आलोक गुप्ता कुणाल गुप्ता दुर्गेश कश्यप रवि प्रकाश त्रिपाठी सुनील कुमार भालोठिया राकेश कुमार विनोद गुप्ता अर्जुन अग्रवालभाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक श्री भोला अग्रहरि जी महानगर संयोजक सौरभ सिंह जी और प्रकोष्ठ के शासनकाल श्री आलोक कुमार गुप्ता जी रोहित सावंत जी अशोक गुप्ता महेश चांदनी सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी गण और व्यापारी नेता उपस्थित रहे, स्वदेशी जिन्होंने स्वदेशी जन जागरण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

