******रजिस्ट्रेशन के बाद भी दाखिला न ले पाने वाले छात्र 13 से 20 सितंबर तक कर सकते हैं एडमिशन
******कॉलेज वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी ने योग्य अभ्यर्थियों से इस सुनहरे मौके का लाभ उठाने की अपील की
संतकबीरनगर। नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए खुशखबरी है। अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल फैकल्टी ने जीएनएम कोर्स में दाखिले की तारीख फिर से बढ़ा दी है। जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन समय पर प्रवेश नहीं ले सके, उन्हें अब 13 से 20 सितंबर तक एडमिशन का मौका मिलेगा।
जिले का मान्यता प्राप्त और विश्वसनीय संस्थान एसआर हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज, नाथनगर (कोड-1764) छात्रों को यह अवसर प्रदान कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल पर कॉलेज को चुनकर और लॉक करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। कॉलेज के अधिकारी नितेश द्विवेदी ने बताया कि यह अवसर उन सभी छात्रों के लिए बेहद खास है जो नर्सिंग प्रोफेशन में कदम रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का प्रयास है कि योग्य छात्र-छात्राएं किसी भी प्रशासनिक वजह से प्रवेश से वंचित न रह जाएं। यह निर्णय न केवल छात्रों के लिए राहत की,बल्कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षित नर्सों की नई पीढ़ी तैयार करने की दिशा में भी अहम कदम साबित होगा।

