गोरखपुर, 16 सितंबर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) 102 यूपी बटालियन के छह कैडेट्स रिपब्लिक डे कैम्प के प्री आईजीसी (इंटर ग्रुप कैम्प) में प्रतिभाग करेंगे। बटालियन से कुल 13 कैडेट्स का चयन हुआ है जिसमें एमजीयूजी के छह कैडेट्स (सीनियर अंडर ऑफिसर सागर जायसवाल, सार्जेंट खुशी गुप्ता, कैडेट अतिका तिवारी, नीलेश कुमार यादव, अनुभव पाण्डेय, शिखर पाण्डेय) शामिल हैं।
इन कैडेट्स के चयन पर कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बधाई दी है। कुलपति व कुलसचिव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एमजीयूजी के कैडेट्स अनुशासन की आंच में तपकर कड़े अभ्यास से सैन्य प्रशिक्षण के लिए तैयार हो रहे हैं। रिपब्लिक डे कैंप के प्रथम चरण में बटालियन स्तर पर छह कैडेट्स का चयन सभी के लिए प्रेरणादायक है ।
चयनित कैडेट्स को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा, डॉ. चंदशेखर मूर्ति, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. विमल कुमार दुबे, डॉ. शशिकांत सिंह, डॉ. रोहित कुमार श्रीवास्तव, उप कुलसचिव श्रीकांत, जेसीओ सूबेदार धरेश माने, पिंटू सिंह आदि ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

