रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं:– ई० राम समुझ
गोरखपुर 15 सितंबर इंजीनियर डे के अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियरिंग महासंघ के बैनर तले आज विभिन्न विभागों के अभियंताओं और कर्मचारियों ने रक्तदान किया,यह रक्तदान की प्रक्रिया डिप्लोमा इंजीनियरिंग महासंघ विगत कई वर्षों से कर रहा है आज डिप्लोमा इंजीनियर संघ पर इंजीनियर राम समुझ के नेतृत्व में लगभग 100 जूनियर इंजीनियर और कर्मचारियों ने रक्तदान किया इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए इ० राम समूझ कहा कि हम रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है हम इसके माध्यम से किसी व्यक्ति को जीवन दे सकते हैं, क्योंकि रक्त बनाया नहीं जा सकता है यह केवल दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम लोग बरसों से रक्तदान करते आ रहे हैं और आज इंजीनियर डे के अवसर पर हम लोगों ने यह शपथ लिया है कि आगे भी प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम जारी रहेगा।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
रक्तदान करने वालों में इंजीनियर राम समुझ इंजीनियर डीके सिंह इंजीनियर रंजन कुमार इंजीनियर निधि त्रिपाठी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार इंजीनियर रामकुमार इ० अजीत कुमार इ० मुकेश काशी इ०राजकुमार सिंह इ० हरेंद्र सिंह इ० राजीव त्रिपाठी इ० सूरज कुमार
इ० सुबोध तिवारी राजेश शुक्ला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से अशोक पांडेय मदन मुरारी शुक्ल श्याम नारायण शुक्ल राजेश मिश्रा अनूप कुमार इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव इजहार अली राजू कुमार सहित तमाम इंजीनियर और कर्मचारी उपस्थित रहे।

