गोरखपुर – 14 सितंबर। फर्टिलाइजर कंपनी प्रांगण में स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर मे कंपनी के हेड दीप्तेन राय के निर्देशन में चल रहे सप्तदिवसीय राम कथा ज्ञानयज्ञ मे कथा व्यास पं० विद्यापति पाठक भारद्वाज ने श्रद्धालुओं को रस पान कराते हुए कहा, राम नाम जप की महिमा राम से भी अधिक है। यह भक्तों का तारनहार और परम कल्याणकारी है।
कार्यक्रम मे गौरव पांडे, दिनेश यादव, पं० विजय शंकर मिश्र, चिता मणि दुबे का विशेष सहयोग रहा। समाजसेवी विश्वजीत भट्ट, गोसेवक वरुण वैरागी, फैक्टरी के अधिकारीगण आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

