गोरखपुर 14 सितंबर । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पिपरौली ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र कुमार चौधरी के नेतृत्व में ब्लाक के सैकड़ो शिक्षामित्रों ने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक माननीय विपिन सिंह जी का सम्मान व आभार प्रकट उनके आवास पर सभी शिक्षामित्रो द्वारा किया गया ।
संघ के ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने माननीय विधायक जी को अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षामित्रों की समस्यायों को लेकर जब भी हम लोग आपसे मिले तो आपने सदैव शिक्षामित्रों के प्रति सहानुभूति रखते हुए सहयोग किया । हमेशा शिक्षामित्रों का पक्ष आपके द्वारा शासन प्रशासन के समक्ष रखा गया जिसके फलस्वरूप 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी द्वारा शिक्षामित्रों का कैशलेस सुविधा एवं मानदेय वृद्धि का घोषणा किया गया जिसका हम सभी शिक्षामित्र स्वागत,सम्मान व आभार प्रकट करते हैं, साथ ही उस घोषणा का शासनादेश जल्द से जल्द निर्गत कराये जाने का निवेदन भी करते हैं । सभी शिक्षामित्रों के मनोभावों को समझते हुए माननीय विधायक जी ने कहा हम माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर आप लोगों का कैशलेस सुविधा, मानदेय वृद्धि एवं ट्रांसफर का शासनादेश जल्द से जल्द निर्गत कराने का आग्रह करेंगे । आप सभी लोग निश्चिंत रहें जल्द ही आप लोगों के समस्या का समाधान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा होने जा रहा है । कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार वरिष्ठ जिला/मंडल उपाध्यक्ष द्वारा किया गया ।
संगठन के जिलाध्यक्ष राम नगीना निषाद ने माननीय विधायक महोदय से शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से मिलकर कैशलेस सुविधा, मानदेय वृद्धि एवं शिक्षामित्रों का ट्रांसफर का शासनादेश निर्गत कराने का निवेदन किया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राम नगीना निषाद जिला अध्यक्ष, रविंद्र चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष पिपरौली, इंद्रेश भारती, राकेश साहनी, संतोष सिंह, श्री राम मौर्य, परीक्षित उपाध्यक्ष, संतोष कुमार, रामशिला पासवान, अजय सिंह, अजय शर्मा, केदारनाथ, सविता राय, बेचन सिंह, लालधर निषाद, नंदू सिंह, राघवेंद्र कुमार पांडेय, रितु श्रीवास्तव, संजय पांडेय, शैलेश कुमार त्रिपाठी, जयकरन गुप्ता, राजेंद्र सहित सैकड़ो शिक्षामित्र भाई-बहन उपस्थित रहे ।

