गोरखपुर पुलिस ने CEIR Portal की मदद से 27 थानाक्षेत्रो से गुम हुए 753 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। जिसके संबध में डीआईजी एसएस चनप्पा ने पुलिस लाइन परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि एसपी सिटी नोडल अधिकारी CEIR Portal के कुशल पर्यवेक्षण में भारत सरकार द्वारा गुम खोये मोबाइल टैबलेट का रिकवरी हेतु Launch CEIR (Central Equipment Identity Register) Portal की सहायता से जनपद गोरखपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र से गुम खोये मोबाइल के सम्बन्ध अलग अलग थानो के पोर्टल पर सूचना प्राप्त हुई। थानो पर सीसीटीएनएस कार्यालयों में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड/आरक्षी कम्प्यूटर चालक द्वारा उक्त पोर्टल पर प्राप्त डिटेल्स के आधार पर गुम/खोये हुए मोबाइल में प्रयोग किये गये सिम नम्बरों का विवरण एवं उनकी लोकेशन के आधार पर कुल 753 अदद एंड्राइड मोबाइल बरामद किये गया। इससे पूर्व भारत सरकार द्वारा उक्त पोर्टल के प्रारम्भ होने के बाद से ही जनपद गोरखपुर में उक्त पोर्टल का सीसीटीएनएस सेल में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर अजीत कुमार, प्रभारी सीसीटीएनएस सेल द्वारा पर्यवेक्षण किया जा रहा है। जिसके क्रम में अब तक विभिन्न चरणों पर अब तक कुल 1785 मोबाइल जिसकी कुल अनुमानित कीमत दो करोड़ पन्चानबे लाख सत्तासी हजार छः सौ अठ्ठाइस रूपये) है। मोबाइल स्वामियों द्वारा गोरखपुर पुलिस व सीसीटीएनएस पर नियुक्त कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।
उंन्होने बताया कि 753 मोबाइल जिसकी कीमत एक करोड़ चौबीस लाख साठ हजार नौ सौ रुपये है।अब तक कुल 1785 मोबाइल जिसकी दो करोड़ पंचानबे लाख सतासी हजार 628 रुपये का मोबाइल बरामद किया जा चुका है। इस अवसर पर एसएसपी राज करन नय्यर,एसपी सिटी अभिनव त्यागी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस संबध में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए डीआईजी एस चनप्पा ने बताया।

