गोरखपुर 13 सितंबर 2025। इण्डियन डेन्टल एसोसिएशन, गोरखपुर ब्रान्च द्वारा आयोजित गोरखपुर डेन्टल कन्वेंशन 2025 का भव्य शुभारंभहोटल रेडिसन ब्लू, गोरखपुर में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि डॉ. विमलेश पासवान, नेशनल प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ. मनोज श्रीवास्तव, प्रेसीडेंट यूपी स्टेट डॉ. टी. पी. चतुर्वेदी, सेक्रेटरी यूपी स्टेट डॉ. सचिन प्रकाश, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अमित सिंह, डॉ. पी. के. माथुर व डॉ. ए. एन. शर्मा ने किया
इस दो दिवसीय आयोजन में उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल से लगभग 1000 दन्त चिकित्सक सम्मिलित हुए। सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न वैज्ञानिक सत्र (Scientific Sessions) का आयोजन हुआ, जिनमें देशभर से आए प्रतिष्ठित विशेषज्ञ वक्ताओं ने नवीनतम शोध व अनुभव साझा किए।
प्रमुख व्याख्यान
“डेन्टल एलाइनर : द मॉडर्न अल्टरनेटिव टू ब्रेसिज़” – डॉ. हेमन्त कुमार हलवाई
उन्होंने बताया कि डेन्टल एलाइनर आज ब्रेसिज़ का आधुनिक विकल्प है। यह पारदर्शी, आरामदायक और जीवनशैली को प्रभावित किए बिना दाँतों को सीधा करने का बेहतर तरीका है।”डिजीटल एडवांसमेण्ट फॉर डायग्नोसिस एण्ड मैनेजमेण्ट ऑफ मैलोक्लूज़न” – डॉ. टी. पी. चतुर्वेदी उन्होंने समझाया कि डिजीटल तकनीक से मैलोक्लूज़न (दाँतों की विकृति) की पहचान और उसका उपचार अधिक सटीक और समयबचत के साथ किया जा सकता है।”कॉर्टिकोबेसल इम्प्लान्ट (Corticobasal Implant)” – डॉ. गौरव ढाकाडॉ. ढाका ने बताया कि कॉर्टिकोबेसल इम्प्लान्ट कमजोर हड्डियों में भी इम्प्लान्ट लगाने की आधुनिक तकनीक है, जिससे मरीज़ों को स्थायी समाधान और शीघ्र उपचार मिलता है।”रूट कैनाल ट्रीटमेण्ट” – डॉ. यश शर्मा उन्होंने रूट कैनाल ट्रीटमेण्ट की नवीन तकनीकों पर प्रकाश डाला और बताया कि आज आधुनिक मशीनों से यह प्रक्रिया तेज़, सुरक्षित और दर्द रहित हो गई है।
“इल्लीगली लीगल” – डॉ. प्रहलाद सर्राफ डॉ. सराफ ने दन्त चिकित्सा से जुड़े कानूनी पहलुओं की जानकारी दी और चिकित्सकों को अपने कार्य में कानूनी नियमों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया।
ट्रेड फेयर और कम्पनियाँ
इस कन्वेंशन के दौरान आयोजित ट्रेड फेयर में लगभग 60 डेन्टल कम्पनियों ने भाग लिया। यहाँ नवीनतम उपकरणों, इम्प्लान्ट्स, डेन्टल चेयर्स और डिजीटल तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। दन्त चिकित्सकों को यह उपकरण विशेष रियायती दरों पर उपलब्ध कराए गए।इस आयोजन में ILDA उत्तर प्रदेश स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी से-डॉ. सचिन प्रकाश, डॉ. टी. पी. चतुर्वेदी, डॉ. आशीष त्रिपाठी, डॉ. धीरज प्रकाश, डॉ. मुरारी शर्मा, डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. सौरभ सिंह चौहान, डॉ. अमरजीत गुलेरी, डॉ. राजकमल श्रीवास्तव, डॉ. एस. के. कटारिया, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. अमित शुक्ला, डॉ. अजय सिंह, डॉ. श्रवण कुमार सिंह, डॉ. कमलेंद्र भारद्वाज, डॉ. विकास तिवारी, डॉ. एस. एच. महदी, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ. आलोक त्रिपाठी सहित अनेक वरिष्ठ दन्त चिकित्सक उपस्थित रहे।
आयोजन समिति की भूमिका
कॉन्फ्रेंस सेक्रेटरी – डॉ. संजीव कुमार सम्मेलन नए चिकित्सकों के लिए अत्यंत उपयोगी और आधुनिक तकनीकों का परिचय कराने वाला है।क्रांति लाएगा। ऑर्गनाइजेशन चेयरमैन – डॉ. अमित सिंह यह आयोजन पूर्वांचल में दन्त चिकित्सा क्षेत्र में नई विशेष महत्व रखता है। ऑर्गनाइज़र प्रेसीडेंट – डॉ. पी. के. माथुर दन्त चिकित्सा के विद्यार्थियों के लिए यह सम्मेलन योगदान दिया। ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी – डॉ. ए एन. शर्मा वर्षभर की मेहनत से आयोजन को सफल बनाने में स्टॉल लगाने हेतु आमंत्रित किया। ट्रेड फेयर चेयरमैन- डॉ. अनुराग श्रीवास्तव एवं डॉ. चेन कोवई लगभग 60 डेन्टल कम्पनियों
साइंटिफिक चेयरमैन – डॉ. तैयब सुल्तान ख़ान लगभग 30 प्रतिष्ठित चिकित्सकों को वैज्ञानिक कार्यशालाओं हेतु आमंत्रित किया।
कराया रजिस्ट्रेशन कमेटी – डॉ अभिषेक सूर्यवंशी तथा डॉ संजीव श्रीवास्तव ने रजिस्ट्रेशन को सुगम व व्यवस्थितऑर्गनाइजिंग टीम डॉ. जे. एन. शुक्ला (चेयरमैन), डॉ. आशीष शाही (असिस्टेंट
ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी),डॉ. संजीव श्रीवास्तव (ट्रेज़रर), डॉ. अभिषेक सूर्यवंशी (असिस्टेंट ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी).डॉ. गौरांग श्रीवास्तव असिस्टेंट ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी) डॉ. अरुण मल्ल, डॉ. मुदित गुप्ता, डॉ. अब्दुल्ला आज़म खान,डॉ. शिव आशीष गुप्ता, डॉ. विक्रांत सिन्हा, डॉ. शुभम श्रीवास्तव, डॉ. अतुल यादव,डॉ . सुगंध श्रीवास्तव, डॉ. पूनम माथुर, डॉ. प्रियंका वर्मा, डॉ. मीनाक्षी राय,डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. अंकिता जायसवाल, डॉ. गरिमा श्रीवास्तव, डॉ. शिप्रा शाही,डॉ. सूरज श्रीवास्तव, डॉ. शफीक लारी डॉ साहब आलम सिद्दीकी सहित पूरी टीम ने अथक परिश्रम से आयोजन को सफल बनाया।
सलाहकार समिति डॉ. संजीव गुलाटी एवं डॉ. सिद्धार्थ त्रिपाठी भी इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

