गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चंद्र बोस नगर, सूर्यकुंड, गोरखपुर में आज विद्वत परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिशु शिक्षा समिति, गोरक्ष प्रांत के विद्वत परिषद प्रमुख राजबिहारी विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
इस बैठक में पक्कीबाग संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के विद्वत परिषद प्रमुख आचार्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाना, नई शिक्षण पद्धतियों पर विचार-विमर्श करना और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाओं पर चर्चा करना तथा समाज के विद्वतजनों को विद्यालय से जोड़ना तथा उनसे समय-समय पर विद्यालय हित में सुझाव लेते रहना।
बैठक के दौरान, मुख्य अतिथि ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और आचार्यों से विद्यार्थियों को संस्कार और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह छात्रों को एक बेहतर नागरिक बनाने में भी मदद करनी चाहिए।
सभी उपस्थित आचार्यों ने अपने विचार और सुझाव साझा किए, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नए नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा। यह बैठक शैक्षिक उत्कृष्टता और अनुशासन के प्रति सरस्वती शिशु मंदिर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस बैठक में प्रधानाचार्य राजीव कुमार श्रीवास्तव, संकुल प्रमुख एस.एन. कुशवाहा ने भी अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये। आगामी कार्यक्रम की रूपेरखा तैयार हुई। इस अवसर पर आचार्य पंकज त्रिपाठी, विनय चतुर्वेदी, ओम प्रकाश सिंह, सच्चिदानन्द भट्ट, सुनील और रश्मि सरकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

