एनसीसी नामांकन प्रक्रिया 50 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग।
गोरखपुर। चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज में एनसीसी नामांकन प्रक्रिया का 15 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के सहयोग से चयन प्रक्रिया में वरिष्ठ जीसीआई कविता गुप्ता, सूबेदार गिरवर दयाल, हवलदार श्रवन, हवलदार प्रकाश थवाल की मौजूदगी में आयोजित हुआ।
महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. अपर्णा मिश्रा ने बताया कि चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता की जाँच हेतु 100 मीटर दौड़, शटल रेस, लम्बाई, वजन, आँखों की जाँच तथा फ्लैट फुट परीक्षण आदि गतिविधियों की जाँच की गई। परीक्षणों के जरिये छात्राओं की शारीरिक क्षमता एवं सहनशक्ति का मूल्यांकन किया गया। इसके पश्चात् सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें उनकी सोच, समर्पण और एनसीसीके प्रति रुचि का आकलन किया गया। चयन प्रक्रिया में 50 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. विजयलक्ष्मी मिश्रा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और देश सेवा की भावना विकसित करता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह ने छात्राओं को उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण और चरित्र निर्माण का प्रशिक्षण देता है। इससे वे सशस्त्र बलों और अन्य क्षेत्रों में सफल करियर बना सकते है।

