गोरखपुर, 10th सितम्बर 2025 : रीजेंसी हॉस्पिटल, गोरखपुर ने एडवांस्ड कैंसर केयर के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम ने एक 40 वर्षीय मरीज का सफलतापूर्वक जटिल कैंसर सर्जरी की। मरीज़ को बार-बार होने वाले मुँह के कैंसर (ओरल कैविटी कैंसर) से पीड़ित होने के कारण कई डॉक्टरों और अस्पतालों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया था।
मरीज लंबे समय से मुँह के बाएँ हिस्से में बड़े अल्सर और कैंसर की वजह से गंभीर दर्द झेल रहा था। वह ठीक से खाना-पीना और निगलने में असमर्थ था। कैंसर की एडवांस्ड स्टेज और जटिलताओं की आशंका के कारण अन्य जगहों पर इलाज संभव नहीं हो पा रहा था।
रीजेंसी हॉस्पिटल गोरखपुर की ऑन्को सर्जरी टीम का नेतृत्व डॉ.रुपेश कुमार सिंह ने किया। डॉ रूपेश ने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई से प्रशिक्षण प्राप्त किया है और उनके पास जटिल ऑन्को सर्जरी में कई सालों का अनुभव हैं। उनके नेतृत्व में मरीज की कमांडो सर्जरी की गई। इसके जरिए ट्यूमर और लिंफ नोड्स को पूरी तरह निकालने के बाद प्लास्टिक सर्जरी द्वारा मुँह की कार्यक्षमता और बनावट को फिर से स्थापित किया गया।
डॉ. रुपेश कुमार सिंह ने इस सर्जरी के बारे में बताते हुए कहा, “यह सर्जरी बेहद चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि मरीज में बीमारी के दुबारा होने और जटिलताओं की संभावना अधिक थी। लेकिन रीजेंसी हॉस्पिटल गोरखपुर की अत्याधुनिक सुविधाओं और एक्सपर्ट्स टीम की बदौलत हम सफल परिणाम देने में सक्षम रहे।”
सर्जरी के बाद मरीज का स्वास्थ्य सामान्य रहा और उन्हें पाँचवें दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस सफलता ने न केवल मरीज और उसके परिवार को राहत दी है बल्कि पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में कैंसर उपचार के लिए रीजेंसी हॉस्पिटल को अग्रणी केंद्र के रूप में स्थापित किया है।
इस अवसर पर रीजेंसी हॉस्पिटल गोरखपुर के यूनिट हेड श्री संदीप शर्मा ने कहा, “डॉ. रुपेश कुमार सिंह जैसे विशेषज्ञ हमारे साथ हैं। उनके अनुभव और विशेषज्ञता से हम सबसे चुनौतीपूर्ण मामलों को भी सफलतापूर्वक संभाल पा रहे हैं। हमारा उद्देश्य मरीजों को उनके घर के नजदीक विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। रीजेंसी हॉस्पिटल उम्मीद और भरोसे का प्रतीक बना रहेगा।”

