गोरखपुर। खजनी थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की बाइक, आभूषण, नकदी, मोबाइल फोन समेत लाखों का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि गिरोह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वारदात को अंजाम देकर सामान बेचने की फिराक में था। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपियों के पास से बरामद सामान की कीमत लगभग एक करोड रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर है जो विभिन्न घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों का लंबा चौड़ा अपराधी इतिहास भी बताया जा रहा है।

