****** उपशीर्षक विश्व की सबसे कम आयु की अंतर्राष्ट्रीय बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया करेंगी संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा वाचन
गोरखपुर। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजिका डॉ. सरिता सिंह, वरिष्ठ समाजसेविका एड. पूजा गुप्ता, डॉ. राकेश सिंह एवं नीतेश शुक्ला ने बताया कि संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 12 से 18 सितम्बर 2025 तक बहार क्लस्टर – 4 पार्क, सहारा स्टेट, रामपुर, गोरखपुर में होगा।
कलश यात्रा – 12 सितम्बर, प्रातः 8:00 बजे
कथा समय – प्रतिदिन सायं 5:00 बजे से
महाप्रसाद – 18 सितम्बर, सायं 8:00 बजे
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगी विश्व की सबसे कम आयु की अंतर्राष्ट्रीय बाल व्यास श्वेतिमा माधव प्रिया, जो अपनी मधुर वाणी में श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं और श्रीमद्भागवत महापुराण का अमृतपान कराएँगी।
संयोजिका डॉ. सरिता सिंह ने कहा कि कथा का उद्देश्य केवल धर्म प्रचार नहीं बल्कि समाज में शांति, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार है।
एड. पूजा गुप्ता ने इसे गोरखपुर के लिए गौरव का अवसर बताया।
डॉ. राकेश सिंह ने भक्ति संध्या और संगीतमय भजनों की जानकारी दी, वहीं नीतेश शुक्ला ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
इस आयोजन के आयोजक एवं यजमान अनिल श्रीवास्तव एवं विनीता श्रीवास्तव हैं, जबकि राशांक सेल्स का विशेष सहयोग रहेगा।
आयोजन समिति ने गोरखपुर एवं आसपास के श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस दिव्य कथा में सम्मिलित होकर आध्यात्मिक आनंद एवं महाप्रसाद का लाभ लें।

