गोरखपुर। नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित 26 सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध के बाद भड़के प्रदर्शनों ने भारत-नेपाल सीमा पर तनाव बढ़ा दिया. नेपालगंज और बेलहिया में आगजनी और हिंसा के बाद भारत ने सीमा से लगे सात जिलों—महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत—में सुरक्षा कड़ी कर दी. सोनौली बॉर्डर पर आवाजाही रोक दी गई और एसएसबी व पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया. यात्रियों और व्यापारिक वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई. हालांकि नेपाल सरकार ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया प्रतिबंध हटा लिया, लेकिन अशांति से सीमा क्षेत्रों में सतर्कता और सख्त निगरानी जारी है.*

