गोरखपुर 17 सितम्बर। कोषागार स्थित पेंशनर सभागार में राजकीय सिविल पेंशनर परिषद की हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरि नारायण पांडेय एवं संचालन महामंत्री पंडित बी० पी० पाठक भारद्वाज ने की। बैठक में परिषद के संस्थापक स्वर्गीय त्रिपुरारी शरण की 129 वें जयंती पर सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके त्याग व समर्पण की सराहना की।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० बी० के० सिंह, राम आधार पांडेय, इंद्रमणि पांडेय, राम औतार सिंह, डी० एन० पाठक, प्रदीप श्रीवास्तव, राम नगद, बलदाऊ सिंह, रतन कुमार श्रीवास्तव, गौ सेवक वरुण बैरागी आदि रहे।

