गोरखपुर 16 सितंबर । आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रादेशीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद शर्मा के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर माननीय प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देने के कार्यक्रम के क्रम में गोरखपुर के जिलाधिकारी को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश धर दूबे, जिला मंत्री श्रीधर मिश्र, मांडलिक मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों ने अपनी नौकरी बचाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में यह मांग किया गया है कि आरटीई एक्ट में टेट की योग्यता लागू होने के 25-30 वर्ष पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट परीक्षा से मुक्त किया जाये। इस मांग के समर्थन में पूरे जिले के कोने कोने से शिक्षक बीएसए कार्यालय पर 2:00 बजे से एकत्रित होना शुरू हो गए उनमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी। सभी शिक्षकों उत्साहपूर्वक नारा लगाते 2:30 बजे से डीएम कार्यालय की ओर *काला कानून वापस करो, शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित करो,शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करो आदि नारे लगाते हुए डीएम कार्यालय पर हजारों की संख्या में पहुंचे और वहां जिलाधिकारी के प्रतिनिधि मजिस्ट्रेट को अपना ज्ञापन दिया। मजिस्ट्रेट महोदय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन शीघ्र ही उचित माध्यम से भेजने का आश्वासन दिया।
आज के कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में जिला अध्यक्ष राजेश धर दुबे ने कहा की शासन द्वारा निर्धारित योग्यता पूर्ण करने के बाद नियुक्त हो जाने के उपरांत कोई नई योग्यता का निर्धारण कर पूर्व के शिक्षकों पर थोपना अन्याय पूर्ण है, जिसे शिक्षक किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेगा।
अपने सम्बोधन में जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री ज़ी ने शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का जिस प्रकार से आश्वासन दिया है उसी प्रकार भारत सरकार को भी अति शीघ्र उचित निर्णय लेकर पुराने नियुक्त शिक्षकों पर टेट योग्यता थोपने के आदेश से मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना होगा।
आज के ज्ञापन देने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांडलिक मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को ज्ञापन सोपा गया है आशा है की सीख रही माननीय प्रधानमंत्री शिक्षकों का नौकरी सुरक्षित करने के उद्देश्य से आवश्यक प्रभावी कदम उठाएंगे अन्यथा मजबूर होकर के पूरे प्रदेश के शिक्षकों को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारी संख्या में आंदोलन करने को बढ़ाना पड़ेगा।आज के ज्ञापन देने के कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र राय, राजेश पांडे,सुधांशु मोहन सिंह,अनिल पाण्डेय,वीरेंद्र दुबे, अजय कुमार सिंह,डॉ गोविंद राय योगेश शुक्ला अनिल चंद अरविंद चंद, राजेश सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह,नरेंद्र सिंह, सुमंत सिंह,डॉ सी बी तिवारी,कुलदीप सिंह, जयप्रकाश मद्धेशिया,शिवेंद्र प्रताप उपाध्याय,डॉ आशुतोष मिश्रा,आनंद तिवारी,रितेश राय,महेश शुक्ला,अच्युतानंद तिवारी, जीतेन्द्र मिश्रा, रवि प्रताप,विजय कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार,परवेज आलम, हामिद अली,के के साहनी,महेंद्र नाथ चतुर्वेदी, वशिष्ठ तिवारी अनिरुद्ध तिवारी,योगेंद्र शर्मा,आनंद कुमार सिंह, अरविन्द कुमार नेताजी,प्रीति पाल,कंचन लता पांडे मंजूषा सिंह, सुषमा त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रजापति सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री,जनपदीय पदाधिकारी एवं हजारों शिक्षक सम्मिलित थे।

