13 सितम्बर कुशीनगर । 13 सितम्बर 2025 को सेतु न्यास कार्यालय जलकल रोड देवरिया में सम्पन्न विश्व भोजपुरी सम्मेलन की बैठक में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र के सेवा निवृत्त प्राचार्य डॉ0 सुधाकर तिवारी को सर्व सम्मति से विश्व भोजपुरी सम्मेलन का अन्तरराष्ट्रीय महासचिव चुना गया । यह चयन डॉ0 अरुणेश नीरन के विगत जुलाई में स्वर्गवास के कारण रिक्त पद के प्रति सर्वसम्मति से किया गया । इस चयन देश-विदेश के अनेक प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
डॉ0 सुधाकर तिवारी का जन्म तत्कालीन देवरिया जनपद के पड़रौना तहसील के विकास क्षेत्र फाजिलनगर के धौरहरा ग्राम में कृष्ण जन्माष्टमी संवत् 2012 को हुआ था । उनकी शिक्षा पावानगर इण्टरमीडिएट कॉलेज फाजिलनगर ,बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर तथा गोरखपुर विश्वविद्यालय में हुई । अविभाजित उत्तर प्रदेश के गढ़वाल मण्डल में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वेदीखाल पौड़ी गढवाल से उन्होंने अध्यापन कार्य आरम्भ किया और लगभग चार दशकों तक विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में कार्यकरते हुए वह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र के प्राचार्य पद से सेवा निवृत्त हुए थे । वह अपने समय के सबसे कम उम्र के 32 वर्ष की आयु में डी0लिट्0 उपाधि से अलंकृत होने वाले पहले व्यक्ति हैं । अविभाजित देवरिया के वह अभी तक के एक मात्र डी0लिट्0 उपाधि अलंकृत विद्वान् हैं । उनकी चार दर्जन से अधिक पुस्तके तथा सौ से अधिक शोधपत्र विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं । 1992 से वह भोजपुरी भाषा साहित्य कला और संस्कृति के विकास और संवर्द्धन के लिए प्रयत्नशील हैं । उनके नाम का प्रस्ताव सम्मेलन के कोषाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर मिश्र ने किया । नेपाल के प्रतिनिधि गोपाल अश्क मारीशॅस की प्रतिनिधि सरिता बुधु , नार्वे के प्रतिनिधि डॉ0 विवेक शुक्ल सहित विदेश और देश से पधारे अनेक प्रतिनिधियों ने चन्द्रशेखर मिश्र के प्रस्ताव का समर्थन किया ।
डॉ0 सुधाकर तिवारी के विश्व भोजपुरी सम्मेलन के अन्तरराष्ट्रीय महासचिव चुने जाने पर डॉ0 विनोद मोहन पाण्डेय, डॉ0 अक्षयबर पाण्डेय , डॉ0 गौरव तिवारी , डॉ0शत्रुघ्न सिंह , विधायक डॉ0 असीम राय , सांसद शशांक मणि त्रिपाठी , विधायक शलभ मणि त्रिपाठी , डॉ0चितरंज मिश्र , डॉ0 रामदेव शुक्ल , डॉ0 विश्वनाथ प्रसाद तिवारी , डॉ0 सूर्यनाथ पाण्डेय,एडवोकेट कृष्णकुमार तिवारी , उद्भव मिश्र , जगदीश नारायण उपाध्याय , चन्द्रेश्वर परवाना, डॉ0जय प्रकाश नारायण द्विवेदी , ओमप्रकाश दूबे आदि ने बधाई देते हुए भोजपुरी के विकास की दिशा में सार्थक पहल की आशा व्यक्त की है ।
डॉ0 सुधाकर तिवारी ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में सभी के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया ।

