हमें याद दिलाता है कि सेवा सिर्फ दान नहीं, स्नेह का विस्तार है। इस अवसर पर रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन हर माह जरूरतमंद माताओं और बच्चों को दलिया और बिस्किट का वितरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आज दिनांक ९ सितम्बर सुबह १०:३० बजे सदर अस्पताल मेंदलिया , बिस्किट, फ्रूट्स का वितरण किया गया संस्था के सदस्य Rtn रवि खेमका जी द्वारा दलिया का सहयोग प्राप्त हुआ। जगदंबा जयसवाल जी की तरफ से बिस्कुट , फ्रूट्स का वितरण किया गया। रेनू कंदोई जी,रो. अशोक बंका जी, रो सुनील गुप्ता जी, रो,आनंद गर्ग जी की उल्लेखनीय उपस्थिति रही ।अध्यक्ष अल्पना जैन सचिव शिखा जैन जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया

