संवाददाता – राकेश कुमार की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज में सिसवा को तहसील बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने मंगलवार को नगर के प्रमुख चौराहों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बैनर लगाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि महराजगंज जनपद के गठन के बाद से ही सिसवा को तहसील बनाने की मांग लगातार उठती रही है। वर्ष 1989 से अब तक कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन मांग अधूरी रही। वर्ष 2010 में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने महराजगंज और कुशीनगर में नई तहसीलों के गठन के लिए कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी थी।
उस रिपोर्ट में कुशीनगर के कप्तानगंज व खड्डा तथा महराजगंज के सिसवा को तहसील बनाने की सिफारिश की गई थी। वर्ष 2012 में कुशीनगर के खड्डा और कप्तानगंज को तहसील का दर्जा मिल गया, लेकिन सिसवा की मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी। इसी मुद्दे पर पूर्व में तहसील बनाओ संघर्ष समिति का गठन भी किया गया था। अब नगर के युवा व्यापारी इस मांग को लेकर सक्रिय हो गए हैं। व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि अगर सिसवा को तहसील का दर्जा नहीं मिला तो वे आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। कार्यक्रम में संगठन के नगर अध्यक्ष शिबू खान, महामंत्री अश्वनी रौनियार, मकसूद अंसारी, धीरज जायसवाल, दीपक जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, मनीष सोनी, हरिलाल सोनी, राजोल अंसारी, अविनाश मद्धेशिया, निखिल रौनियार, साहब सिंह सेठी, इरफान अंसारी, शमीम अंसारी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

