गोरखपुर: जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक गोरखपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी गोरखपुर के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, सहायक सूचना निदेशक गोरखपुर और स्थाई समिति के सदस्य रत्नाकर सिंह, कमलेश सिंह, गजेंद्र त्रिपाठी, संजय कुमार त्रिपाठी और विपिन शाही के साथ सूचना कार्यालय के शान मोहम्मद उपस्थित थे।
बैठक में सबसे पहले पिछली बैठक जो 21 जुलाई 2025 को हुई थी में रखे गए विषयों के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा हुई,जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने काफी सकारात्मक रूख लेते हुए पुलिस विभाग से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कहा. साथ ही वर्तमान एजेंडा में प्रवीण मद्धेशिया के साथ हुए साइबर फ्रॉड, हरेंद्र दुबे के भूमि बंटवारे और अमर उजाला के उप संपादक सत्येंद्र यादव के आवेदन पर गहन चर्चा हुई.बैठक में शांति भूषण (अंगद राय) द्वारा गजेंद्र त्रिपाठी पत्रकार आज तक को लेकर किए गए आवेदन पर कक्ष के बाहर इसे दोनों पक्षों की सहमति से सुलझाने की बात कही गई.
इसके साथ ही पिछली बैठक में एम्स में पत्रकारों के लिए अलग काउंटर और वरिष्ठ अधिकारियों के टेलीफोन नंबर्स के संबंध में भी बात को उठाया गया. श्री राजेश पांडे के जीडिए से संबंधित 15 साल पुराने प्रकरण पर भी जिलाधिकारी ने जीडीए अधिकारियों से वार्ता किया तथा शीघ्र निस्तारण की बात कही. दैनिक आज के दुर्गेश चंद्र ओझा के मकान से निकलने वाली नाली को जबरिया अतिक्रमित किए जाने का मसला भी सामने आया जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया।

